इंफाल। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने शुक्रवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर के हालात का जायजा लेने के लिए राजधानी इंफाल पहुंचे। उन्होंने हालात का बेहतर बनाने में जुटे सुरक्षा अधिकारियों से चर्चा की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि शीघ्र मणिपुर में जारी कर्फ्यू को हटा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों की 150 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अतिशीघ्र राज्य में शांति बहाल हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने राज्य के ताजा हालात और पिछले 1 नंबर से राज्य को आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर यूनाइटेड नगा काउंसिल द्वारा मणिपुर में लगाए गए आर्थिक अवरोध को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के साथ एक समीक्षा बैठक की।
बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री के साथ ही राज्य में तैनात सुरक्षा एजेंसियों के आलाधिकारी व पुलिस के आलाधिकारी शामिल थे।
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर के आर्थिक नाकेबंदी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक नाकेबंदी से प्रभावित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की पूरी सुरक्षा को सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने नगा संगठनों द्वारा लगाए गए आर्थिक नाकेबंदी को हटाकर राज्य में स्वाभाविक स्थिति बहाल करने के लिए मणिपुर सरकार से आह्वान किया है।
ज्ञात कि राज्य में बीते 18 दिसम्बर से मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप है। यह व्यवस्था संभवतः क्रिशमस तक बहाल रहने की संभावना जताई गई है।
वहीं शुक्रवार की सुबह से शाम 9 बजे तक ईस्ट इंफाल जिले में कर्फ्यू को हटा लिया गया है। जबकि लामलोंग बाजार से येंगगेंगपोकपी इलाके तक कर्फ्यू जारी है।