बीजिंग । चीन के दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत में हैमा तूफान के पहुंचने के साथ कई शहरों में अचानक तेज वर्षा हुई और प्रशासन ने बाढ, भूस्खलन और अन्य मौसम-जनित आपदाओं की चेतावनी जारी कर दिया गया।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर है कि प्रांत के पांच काउंटियों में कल रात मूसलाधार वर्षा हुई। स्थानीय मौसम विभाग से जारी सूचना के मुताबिक हैमा ने कल गुआंगदोंग प्रांत के शानवी में दस्तक दी। उत्तर की दिशा में आगे बढने पर यह कमजोर हुआ।
शानवी आपदा राहत कार्यालय ने बताया कि इस तूफान की वजह से तटबंधों में 59 दरारें पड गयीं तथा 21 बाधद्वारों एवं 179 जल संयंत्रों को नुकसान पहुंचा।
झो के समीप जूते की एक फैक्टरी पानी में डूब गयी जिससे 21 लोग अंदर फंस गए। बचाव अभियान चलाकर उन्हें वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।कई शहरों के लिए पिछले दो दिनों के लिए भारी वर्षा का अनुमान है।
प्रांतीय आपदा कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ही गुओकिंग ने चेतावनी दी कि प्रांत के बांध के ज्यादातर हिस्से खतरनाक स्तर पर हैं तथा जमीन विशेषकर पहाडी ढलानों पर जमीन अब भी पिछले तूफान से गीली है।चीन ने पहले रेड अलर्ट जारी किया तथा शेनझेन में कार्यालयों, कारोबारी प्रतिष्ठानों एवं विद्यालयांे को बंद कर दिया
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal