हरदोई अधेड़ की संदिग्ध मौत ने जिले के शाहाबाद क्षेत्र को दहला दिया है। बुधवार को कोतवाली शाहाबाद के अब्दुल्लापुर गांव निवासी एक अधेड़ रामपाल का शव कौहरिया के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। यह घटना तब सामने आई जब स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज मिश्र, कोतवाल बृजेश राय और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और बारीकी से निरीक्षण किया।

मृतक की पहचान रामपाल पुत्र मेवाराम, निवासी अब्दुल्लापुर के रूप में हुई है, जो दो दिन पहले “दावत में जाने” की बात कहकर घर से निकले थे और तब से लापता थे। बुधवार सुबह करीब 9 बजे गांव के ही महेंद्र के गन्ने के खेत में उनका शव पड़ा पाया गया।
परिजनों का आरोप है कि रामपाल की हत्या की गई है और उन्होंने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने फिलहाल मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ अनुज मिश्र के अनुसार, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
Read It Also :- भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में सीएम योगी का जोशीला संदेश
सूत्रों के मुताबिक, रामपाल गांव की यूनिट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े हुए थे, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
गांव में इस वारदात को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस बल की तैनाती से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।