हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हरदोई में ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश नाकाम कर दी गई है। दलेलनगर और उमरताली रेलवे स्टेशन के बीच अराजकतत्वों ने राजधानी एक्सप्रेस (20504) और काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को पटरी से उतारने की साजिश रची, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया।
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। राजधानी एक्सप्रेस जब लखनऊ की ओर बढ़ रही थी, उसी दौरान डाउन ट्रैक पर अर्थिंग वायर से लकड़ी का गुटखा बांध दिया गया। इसका उद्देश्य ट्रेन को डिरेल करना था। लेकिन राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने समय रहते ट्रैक पर अवरोध देखा और तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। बाद में अवरोध हटाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया और रेल अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई।
इसके कुछ समय बाद, उसी ट्रैक पर पीछे से आ रही काठगोदाम एक्सप्रेस को भी पटरी से उतारने की कोशिश की गई, लेकिन इस बार भी लोको पायलट की सतर्कता ने दुर्घटना को टाल दिया।
Read It Also :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के सभी बिंदुओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, कछौना थाना क्षेत्र में दलेलनगर और उमरताली स्टेशन के बीच पटरी पर लोहे की पट्टी से जुड़ा लकड़ी का टुकड़ा पाया गया। जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह कृत्य पूरी योजना के साथ किया गया था।
फिलहाल, अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ रेलवे एक्ट और आपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस कृत्य के पीछे की मंशा और संभावित नेटवर्क की जांच की जा रही है।
रेलवे प्रशासन और पुलिस की सतर्कता से हरदोई में ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश नाकाम रही, लेकिन यह घटना रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।