बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में टेंपो की ठोकर से बाइक सवार की मौत का मामला सामने आया है। हादसे में जहां पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुखद घटना मटेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटेरा चौराहा और असवा मोहम्मदपुर के बीच घटी, जिसने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
मृतक की पहचान हरि दयाल (25 वर्ष) पुत्र बहादुर के रूप में हुई है, जो कि नानपारा थाना क्षेत्र के बघौली गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार, हरि दयाल अपने पिता बहादुर के साथ शादी के निमंत्रण पत्र बांटने निकले थे। उनकी शादी 29 मई को तय थी और घर में खुशियों का माहौल था।
Read It Also :- बहराइच में सय्यद सालार मसूद की दरगाह पर कड़ी सुरक्षा, मेला आयोजन रद्द
घटना शाम करीब 8 बजे की है जब दोनों बाइक से निमंत्रण पत्र बांटकर मटेरा चौराहा होते हुए अपने घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरि दयाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पिता बहादुर को गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मटेरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल बहादुर को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
परिवार वालों को जब यह मनहूस खबर मिली, तो खुशियों भरा माहौल मातम में बदल गया। घर में शादी की तैयारियों के बीच अब चीख-पुकार मची है और गांव में भी शोक की लहर है।
पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।