कुशीनगर। हाटा तहसील कार्यालय परिसर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
इस कार्यक्रम में कुल 67 प्रार्थना पत्र एकत्रित किए गए, जिनमें से 44 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। इनमें से 5 मामलों का तत्काल मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 39 प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया।
Read It Also: मऊ में एंटी रोमियो टीमों ने साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
इसके अतिरिक्त, 12 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग से, 6 विकास विभाग से और 5 अन्य विभागों से संबंधित थे। अन्य विभागों के मामलों में एक का तत्काल समाधान किया गया, जबकि शेष प्रकरण विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने निर्देश दिया कि सभी शिकायती पत्रों का शीघ्र एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, तथा जिन मामलों में उच्चाधिकारियों की आवश्यकता हो, उनकी रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपजिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह, डीआरडीए परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, तहसीलदार नरेंद्र राम, जिला पंचायत अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भारत लाल गोंड, समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal