यूपी में आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, फसलें तबाह
उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। शनिवार को 30 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं और बारिश ने कहर बरपा दिया। आंधी-तूफान से खड़ी फसलों, आम की बौर और सब्जियों को बड़ा नुकसान हुआ है।
मुरादाबाद में हवाओं की रफ्तार 75 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई, जबकि राजधानी लखनऊ में सुबह के वक्त 50 किमी प्रति घंटा की धूल भरी आंधी चली। मौसम विभाग ने आज रविवार के लिए भी आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोंडा, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत तराई और पूर्वांचल के 25 जिलों में वज्रपात और धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की है।
बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में गरज-चमक और वज्रपात के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जानिए कहां कितना असर:
- मेरठ में 62 मिमी बारिश,
- सीतापुर में 30 मिमी बारिश,
- आगरा, बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र में मामूली असर।
- सोमवार से मौसम साफ होने की संभावना, तापमान में बढ़ोतरी के आसार।
हादसों में जान-माल का नुकसान:
- सीतापुर जिले में आंधी-पानी से दो लोगों की मौत हो गई।
- मिश्रिख इलाके में दीवार गिरने से रिंकी (34) की मौत।
- अटरिया इलाके में छप्पर गिरने से श्याम लाल (62) की मौत।
- एक ही परिवार के सात लोग घायल (रामदयाल परिवार, सीतापुर)।
- फसलों, मकानों और वाहनों को भी भारी नुकसान।
ग्रामीण इलाकों में हालात:
- कई जगह विशालकाय पेड़ धराशायी।
- घर, दीवारें, छप्पर ढहने से बड़े हादसे।
- गेहूं, सब्जी और आम की फसलों को तगड़ा नुकसान।
- टीन शेड उड़ने और थ्रेशर, वाहन क्षतिग्रस्त होने की खबरें भी आईं।
विशेषज्ञों की राय:
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हुआ है। सोमवार से मौसम साफ होगा और तापमान में तेजी से वृद्धि होगी, जिससे गर्मी दोबारा जोर पकड़ सकती है।
उत्तर प्रदेश में मौसम की इस अचानक करवट ने किसानों और आम जनजीवन को बड़ा झटका दिया है। जबकि रविवार को भी आंधी-बारिश का खतरा बना रहेगा, सोमवार से राहत मिलने की उम्मीद है। प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।