अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक महिला सपना ने अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर छोड़ दिया। यह मामला तब सामने आया जब परिवार ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। सपना और राहुल 6 अप्रैल को अचानक गायब हो गए थे। बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी, लेकिन उससे पहले ही मां और होने वाला दामाद साथ चले गए। यह सास और दामाद की प्रेम कहानी अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन चुकी है।
Read it also : तीर्थयात्रा की बुकिंग में हो सकता है ऑनलाइन फ्रॉड, गृह मंत्रालय ने जारी की चेतावनी
पुलिस को दिए बयान में सपना ने बताया कि उसने न पति की सुनी, न बच्चों की, और न ही समाज के किसी नियम को माना। उसके अनुसार, राहुल ने उसे मुश्किल वक्त में सहारा दिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच भावनात्मक रिश्ता बन गया। सपना का कहना है कि बेटी राहुल से बात नहीं करती थी, उसे पागल तक कहती थी। ऐसे में वह खुद राहुल से बातचीत करने लगी। यहीं से उनकी सास और दामाद की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई।
सपना ने यह भी दावा किया कि उसने कोई पैसा या जेवर नहीं चुराया। परिवार ने जरूर आरोप लगाए, लेकिन वह निराधार हैं। महिला को वापस आने के बाद वन स्टॉप सेंटर में रखा गया, जहां काउंसलिंग की गई। स्टाफ ने उसे बच्चों की याद दिलाई, मगर वह राहुल के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। उसने कहा कि उसने जो सहा है, उसके बाद अब वह सिर्फ अपनी खुशी चाहती है।
इस मामले में पति ने सपना पर चोरी का आरोप लगाया, वहीं सपना ने पति पर उत्पीड़न का। दोनों के आरोपों को पारिवारिक विवाद मानकर मामला काउंसलिंग के लिए भेजा गया। पूरे दिन समझाने के बावजूद सपना ने पति के साथ लौटने से इनकार कर दिया। उसके मुताबिक, अब उसकी दुनिया राहुल है और वह उसी के साथ रहना चाहती है।
कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद, पुलिस ने सपना को राहुल और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चूंकि दोनों बालिग हैं, इसलिए उन्हें अपनी मर्जी से साथ रहने की अनुमति दी गई। अब गांव और सोशल मीडिया दोनों जगह यह अनोखी सास और दामाद की प्रेम कहानी सुर्खियों में है।