लखनऊ। प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में परिवारिक कलह पर टिप्पणी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस हाई प्रोफाइल ड्रामें से शासन-प्रशासन ठप पड़ गया है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए मुलायम सिंह की पारिवारिक पार्टी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं।
मौर्य ने शनिवार को कहा कि पांच साल तक कुशासन, भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी, अपराध और सरकारी संसाधनों की लूटपाट करने वाली अखिलेश सरकार आगामी चुनाव में हार के डर से सुनियोजित राजनैतिक ड्रामें का खामियाजा जनता भुगत रही है।
उन्होंने कहा यह ड्रामा सपा सरकार की असफलता से जनता का ध्यान बांटने के लिए तथा असफलतम मुख्यमंत्री की छवि सुधारनें का एक असफल प्रयास है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूबे की भाग्य विधाता जनता कुशासन, भ्रष्टाचार व अपराध से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ताकत दें और प्रदेश में बहुमत से कमल खिलाए।