लखनऊ। नए साल में राजधानी के नवाब वाजिद अलीशाह चिड़ियाघर की सैर करने आने वाले दर्शकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। चीड़ियाघर में रविवार को आने वाले दर्शक निशुल्क 3डी फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे।
चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने दोस्तों व परिवार के साथ रविवार को चिड़ियाघर आने वाले दर्शक निशुल्क 3डी फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही सफेद बारादरी में लगे फाउंटेन और प्रवेशद्वार के पास बने विभिन्न वन्यजीवों के पास जमकर सेल्फी भी ले सकेंगे।
हर साल चिड़ियाघर में नए साल पर दर्शकों की भीड़ उमड़ती है, यही वजह है कि शनिवार देर शाम तक परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भी जगह-जगह कई गार्ड तैनात कर दिए गए हैं।