दिल्ली: सोमवार रात को दिल्ली के बेगमपुर इलाके में सेंट्रो और स्कॉर्पियो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक महिला नर्स की मौत हो गई और उनके डॉक्टर पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल दंपती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्भाग्यवश, चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पति का इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि दुर्घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई जब सेक्टर-36 कट हेलीपैड के पास रिठाला रोड पर दोनों कारों में टक्कर हुई। पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को मौके पर छोड़कर फरार हुए चालक के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है।
मृत महिला की पहचान ज्योति (47) के रूप में हुई, जो बवाना निवासी थीं और लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत थीं। उनके पति विजयंत (47) बवाना के एक निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal