Wednesday , May 14 2025
.

हुजूरपुर से कुंडासर मार्ग के शिलान्यास से इलाके में जागी उम्मीदें

पयागपुर, बहराइच।
हुजूरपुर कुंडासर मार्ग शिलान्यास के साथ ही क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने 29 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का विधिवत हवन-पूजन कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि हुजूरपुर बाया सिरौला से कुंडासर मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण से किसानों, छात्रों और आम नागरिकों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मार्ग से जुड़ा सिरौला घाट पुल भी अब सार्थक सिद्ध होगा।

Read It Also :- बहराइच में सय्यद सालार मसूद की दरगाह पर कड़ी सुरक्षा, मेला आयोजन रद्द

शिलान्यास कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह, विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी महेंद्र पाठक, जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह और जिला मंत्री हरेंद्र विक्रम सिंह मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह ने किया।

विधायक के साथ भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता, जैसे मंडल अध्यक्ष राम निवास निषाद, दुर्गेश सिंह, अनिल सिंह, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, बंसी लाल साहू और अन्य प्रमुख गणमान्य भी शामिल हुए।

इस मौके पर क्षेत्रीय जनता में विशेष उत्साह देखा गया। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस सड़क के बनने से इलाके का चहुंमुखी विकास होगा। प्रशासन ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए थे।

हुजूरपुर कुंडासर मार्ग शिलान्यास से न सिर्फ स्थानीय आवागमन सरल होगा, बल्कि व्यापार, कृषि और शिक्षा के क्षेत्रों को भी नया आधार मिलेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com