Friday , January 10 2025

हैदराबाद हवाई अड्डा पर 1.2 किलोग्राम GOLD जब्त

%e0%a4%b9%e0%a4%b5%e0%a4%b8%e0%a4%95हैदराबाद। सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर चार यात्रियों के पास से 35 लाख रपये मूल्य का 1.2 किलोग्राम सोना आज जब्त किया। ये यात्री कथित तौर पर इसकी तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे।

सीमा शुल्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ खुफिया जानकारी के आधार पर हवाईअड्डा पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट के सीमा शुल्क अधिकारियों ने तेलंगाना पुलिस के विशेष कार्यबल अधिकारियों के सहयोग से चार यात्रियों से विदेश मूल का 1200 ग्राम सोना जब्त किया जिसका मूल्य 35.05 लाख रपये है। ये यात्री जेद्दाह से यहां आए थे।

” उन्होंने कहा कि इन यात्रियों ने अंडरगारमेंट में बनी एक जेब में इन सोने की छडों को छिपा रखा था। यह पूछे जाने पर कि क्या इस जब्ती के संबंध में कोई गिरफ्तारी की गई, उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com