मॉस्को । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि रूस अपने यहां से किसी अमेरिकी राजनयिक को निष्कासित नहीं करेगा।
अमेरिकी चुनाव में कथित दखल के आरोप में अमेरिका द्वारा रूसी राजनयिकों को निकाले जाने के बाद रूस का यह फैसला आश्चर्यजनक माना जा रहा है।
क्रेमलिन की तरफ से जारी एक बयान में पुतिन ने कहा, ‘हम अमेरिकी राजनयिकों के लिए मुश्किलें नहीं खड़ी करेंगे। हम किसी को निष्कासित नहीं करेंगे।’
इस बयान में अमेरिकी राजनयिकों के बच्चों को क्रेमलिन में छुट्टी की पार्टी मनाने के लिए न्योता भी दिया गया है। पुतिन ने कहा कि 35 राजनयिकों को निष्कासित करने के अमेरिका के निर्णय के बाद रूस बदला लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है।