न्यूयॉर्क पॉप गायिका मैडोना का कहना है कि उन्हें अपने करियर में न सिर्फ लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ा बल्कि लगातार उन्हें डराया, धमकाया और प्रताड़ित भी किया गया। मैडोना के इस बयान ने अवॉर्ड समारोह में सनसनी फैला दी।
न्यूयॉर्क में आयोजित ‘ को “वुमन ऑफ दी ईयर” अवॉर्ड से नवाजा गया।
अवॉर्ड समारोह के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आप लोगों के समक्ष एक महिला एंटरटेनर की तरह खड़ी हूँ। मेरे करियर के दौरान मेरी योग्यता को लगातार सराहने के लिए शुक्रिया। मेरे 34 साल के करियर में न मैंने सिर्फ लिंग संबंधी भेदभाव का सामना किया है, बल्कि मुझे लगातार डराया और धमकाया भी गया।’