मुंबई। शेयर बाजार के निर्देशांक में इस सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 52 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे निर्देशांक 26 हजार 747 पर बंद हुआ।
राष्ट्रीय शेयर बाजार के निर्देशांक में 14 अंकों की बढ़त होते हुए 8 हजार 261 अंकों पर बंद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित निर्देशांक सबेरे के सत्र में वृद्धि के साथ खुला था । इन शेयरों में दिन के अंत में निर्देशांक में 52.60 अंकों की वृद्धि होते हुए 26,747.18 अंकों पर बंद हुआ।
दिनभर के कामकाज मे निर्देशांक 26,803.76 अंकों तक चढ़ा और बाद में 26,707.81 अंकों तक गिरावट देखी गई। राष्ट्रीय शेयर बाजार के 50 शेयरों पर आधारित निर्देशांक शुरू में थोड़ा गड़बड़ाया हुआ दिखा, लेकिन शुक्रवार को आखिरी समय में 14.90 अंकों की वृद्धि के साथ 8,261.75 पर बंद हुआ। इस प्रकार इस सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में उतार व चढ़ाव होते देखा गया।