दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2016 की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया। विराट कोहली को वनडे टीम का कप्तान घोषित किया गया। जबकि टेस्ट टीम में कोहली को जगह तक नहीं मिल पाई।
टेस्ट टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन जगह पाने में कामयाब रहे। आईसीसी के अनुसार 14 सितंबर से 20 सितंबर के दौरान की गई वोटिंग के आधार पर खिलाड़ियों को चुना गया है। वनडे की 12 सदस्यीय टीम में कोहली के अलावा दो और भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा।
टीम में दक्षिण अफ्रीका के चार क्रिकेटर तो भारत और ऑस्ट्रेलिया से 3-3 क्रिकेटर्स को शामिल किया गया है तो इंग्लैंड का केवल एक ही खिलाड़ी ICC वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाया।
वनडे टीम- डेविड वार्नर, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), एबी डी विलियर्स, क्विंटन डि कॉक, इमरान ताहिर और कगीसो रबादा (दक्षिण अफ्रीका), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा (भारत), जोस बटलर (इंग्लैंड)।
टेस्ट टीम- एलिस्टेयर कुक (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क, एडम वोजेस (ऑस्ट्रेलिया) रविचंद्रन अश्विन(भारत), केन विलियम्सन(न्यूजीलैंड), रंगना हेरात(श्रीलंका), और डेल स्टेन(दक्षिण अफ्रीका)