लखनऊ। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश की अनुमानित जनसंख्या 21.12 करोड़ के सापेक्ष 16.89 करोड़ लोगों का आधार जनरेट कर दिया है।
यह करके प्राधिकरण ने प्रदेश के 80 प्रतिशत लोगों को आधार संख्या प्रदान करने की उपलब्धि हासिल कर ली है।
इसके तहत प्रदेश के वयस्क वर्ग की अनुमानित जनसंख्या के सापेक्ष शत-प्रतिशत लोगों का आधार जनरेशन पूर्ण कर लिया गया है।
प्राधिकरण के मुताबिक इलाहाबाद 49.74 लाख लोगों के साथ प्रथम स्थान, लखनऊ 42.27 लाख लोगों के साथ दूसरे और सीतापुर 39.70 लाख लोगों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों से अनुरोध किया कि आधार नामांकन के समय लोग अपना मोबाइल नंबर व ई-मेल आइडी अवश्य दर्ज कराएं, जिससे भविष्य में ई-आधार डाउनलोड करना सरल व सुविधाजनक हो। साथ ही सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली जानकारियों का समय-समय पर लाभ मिल सके।
अफसरों के मुताबिक प्रदेश के 80 फीसदी लोगों का आधार कार्ड बन चुका है। अगर इसी तरह अभियान चलाकर आधार कार्ड बनाया जाता रहा तो वह दिन अब दूर नहीं की पूरा प्रदेश आधार कार्ड से संतृप्त हो जाए।
अफसरों ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की लगभग सभी योजनाएं जल्द ही आधार से जुड़ने वाली हैं, ऐसी स्थित में लोग जल्द से जल्द आधार बनवाकर योजनाओं का फायदा भी लें।
इलाहाबाद जिले में 90 फीसदी वयस्क लोगों ने आधार कार्ड बनवा लिए हैं। बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बन रहा है। यह पूर्ण हो जाने के बाद आधार का पूर्ण विस्तार हो जाएगा।