“मीरापुर में चंद्रशेखर आजाद ने रोड शो कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर हमारे रास्ते बंद होंगे, तो हम कुर्सी छीन लेंगे।” CM योगी को असंवेदनशील बताते हुए झांसी की घटना पर सवाल उठाए।”
मीरापुर उपचुनाव : मीरापुर में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एक बड़े रोड शो के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, “अगर सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी, तो हम उनकी कुर्सी छीन लेंगे।”
उपचुनाव को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी कड़ा मुकाबला करेगी और जीत हासिल करेगी। झांसी की दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “10 मांओं की कोख सूनी हो गई। मुख्यमंत्री असंवेदनशील हैं। उन्हें सिर्फ चुनाव नजर आता है, प्रदेश नहीं।”
चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी की ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि आजाद समाज पार्टी गरीबों, वंचितों और दलितों की आवाज है। उन्होंने अपने समर्थकों से एकजुट होकर उपचुनाव में भाजपा को हराने की अपील की।
रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक चंद्रशेखर आजाद के साथ मौजूद रहे। उनके बयानों ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी शुरू कर दी है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल