Tuesday , December 3 2024
उमा दासगुप्ता निधन, 'पाथेर पंचाली' की दुर्गा, सत्यजीत रे की फिल्म, उमा दासगुप्ता कैंसर, भारतीय सिनेमा, पाथेर पंचाली अवॉर्ड्स, उमा दासगुप्ता जीवन, सत्यजीत रे की अदाकारा, उमा दासगुप्ता सत्यजीत रे, 'पाथेर पंचाली' दुर्गा किरदार, उमा दासगुप्ता का निधन, भारतीय सिनेमा इतिहास, उमा दासगुप्ता कैंसर, Uma Dasgupta death, 'Pather Panchali' actress, Satyajit Ray film, Uma Dasgupta cancer, Indian cinema, Pather Panchali awards, Uma Dasgupta biography, Satyajit Ray actress, Uma Dasgupta Satyajit Ray, 'Pather Panchali' Durga role, Uma Dasgupta passes away, Indian cinema legend, Uma Dasgupta cancer,
'पाथेर पंचाली' की दुर्गा उमा दासगुप्ता का निधन

‘पाथेर पंचाली’ की दुर्गा, उमा दासगुप्ता का 84 साल की उम्र में निधन

कोलकाता। भारतीय सिनेमा ने एक और दिग्गज अदाकारा को खो दिया। सत्यजीत रे की प्रतिष्ठित फिल्म ‘पाथेर पंचाली’ में दुर्गा का यादगार किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उमा दासगुप्ता का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रही थीं और कोलकाता के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

उमा दासगुप्ता का योगदान भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम युग के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ‘पाथेर पंचाली’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की एक मील का पत्थर फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई पुरस्कार जीते थे। उमा का दुर्गा का किरदार आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जीवंत है।

सत्यजीत रे की इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाई थी। उमा दासगुप्ता का यह किरदार उनकी पहली और सबसे यादगार भूमिका रही। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और एक शिक्षिका के रूप में जीवन व्यतीत किया।

उमा दासगुप्ता के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। कई कलाकारों और फिल्मप्रेमियों ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति शोक व्यक्त किया। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com