वाराणसी। 14 साल की एक किशोरी ने बुधवार की अपरान्ह पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र से इच्छामृत्यु की मांग की है।
आईजी जोन के कार्यालय पहुंची किशोरी अनुष्का पांडेय (8वीं क्लॉस की छात्रा) नेप्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह जनपद चंदौली के बर्थरा खुर्द गांव की निवासी है।उसके पिता ओमप्रकाश पांडे 10 महीने से जेल में बंद है। माँ गुड़िया पाण्डेय लापता है।
बच्ची ने आरोप लगाया कि पिपरी चन्दौली निवासी सगे मामा चन्द्रशेखर तिवारी ने मां को बेच दिया है और पिता ओमप्रकाश पाण्डेय को दहेज उत्पीड़न और मां को गायब करने के आरोप में जेल भिजवा दिया।
अनुष्का का कहना है कि वह 10 महीने से थानों का चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक न तो उसकी माँ का पता चला और न ही उसके पिता जेल से छुटकर बाहर आये। ऐसे में वह अपने दो छोटे भाई-बहन को लेकर कहां जाये।
बच्ची ने बताया कि उसकी बूढ़ी दादी है उनके पास हम भाई-बहनों के परवरिश के साथ खाने-पीने को कुछ भी नहीं है। ऐसे में उसे इच्छा मृत्यु दी जाये या फिर पूरे मामले की जांच कर निर्दोष पिता को जेल से तत्काल छोड़ा जाये।
बताया कि मामा चन्द्रशेखर तिवारी बीते वर्ष के 14 दिसम्बर को हमारे गांव आये थे और नानी के बीमारी की बात कह मां को अपने साथ ले गये तब से आज तक मां का पता नहीं चल पाया है। इसके बाद मामा ने दहेज उत्पीड़न के झूठे मामले में पिता को फंसा कर जेल भेजवा दिया है।
बतादे, 14 नवम्बर 2015 को बर्थरा खुर्द गांव से ही गुड़िया लापता हो गई थी जिसके एक महीने बाद गुड़िया के भाई चंद्रशेखर तिवारी ने चंदौली कोतवाली में गुड़िया के पति ओमप्रकाश पर ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने अपहरण के आरोप में एक फरवरी को पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, लेकिन पुलिस आज तक गुड़िया को बरामद नहीं कर पायी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal