मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक आलु-प्याज कारोबारी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी।
कारोबारी रामु राय सीतामढी के नानपुर थाना क्षेत्र का निवासी था और बाजार समिति में आलू प्याज का थोक कारोबार करता था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और एक चाकू बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस नें हिरासत में लिया है जो मृतक के आस-पास सोए हुए थे, लेकिन गोली चलने की घटना की जानकारी नहीं होने की बात कर रहे हैं।
एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गयी है और जांच शुरू कर दिया है। डीएसपी नगर आशीष आनंद ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है, साथ हीं हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
बाजार समिति में चाय बेचने वाले राकेश पटेल ने बताया कि रात को उसनें रामु राय की दुकान में अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए लगाया था। सुबह जब मोबाइल लेने गया तो मोबाइल गायब था और रामु राय की हत्या हो चुकी थी। उसी की सूचना पर लोगों को घटना जानकारी मिली।