आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह (56th कनवोकेशन सेरेमनी) में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी मुंबई पहुंच गए है। मुंबई पहुँचते ही छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया। इस दौरान महाराष्ट्र के कई मंत्री भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि इस समारोह में पीएम छात्रों को सम्बोधित करने के साथ-साथ उन्हें डिग्रियां भी बाटेंगे। मुंबई के लिए निकलने से पहले पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट भी किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि IIT बॉम्बे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए निकल रहा हूँ और बड़ी ख़ुशी हो रही है कि आज होनहार युवाओ से मुलाकात होगी।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कि वे ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग की नयी ईमारत का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही वे छात्रों से वार्तालाप करते हुए उनके सवालों के जवाब भी देंगे। IIT बॉम्बे में जल्द ही उनका सम्बोधन भी शुरू होने वाला है।