Thursday , January 9 2025

उत्तर प्रदेश मतदाताओं को भ्रमित करने के प्रयास में जुटी BJP: कांग्रेस

congresलखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस के थिंक टैण्क के वरिष्ठ सदस्य संजीव पाठक ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से तमाम तरह के झूठे हथकण्डे अपनाकर और दिवास्वप्न दिखाकर जिस प्रकार वोट हासिल किये थे और केन्द्र की सत्ता में आते ही उन सभी वायदों को जुमला बताकर किनारा कर लिया और अब फिर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मानसिक रूप से अराजकता फैलाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करने में जुटी हुई है।

कांग्रेस नेता ने जारी बयान में कहा कि इलाहाबाद में हुए डा. बंसल की जिस प्रकार निर्मम हत्या की गयी और उस दुःखद घटना पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरे तौर पर सक्रिय हैं वहीं पुलिस को प्रथम दृष्टया भाजपा के ही एक सांसद की इस हत्याकाण्ड में भूमिका संदिग्ध पायी जा रही हैं। इसी प्रकार पूर्वांचल के एक चर्चित सांसद द्वारा भी चुनाव के पूर्व माहौल खराब करने की आशंका बनी हुई है।

पाठक ने आने वाले विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग तथा पुलिस प्रशासन से मांग की है क्योंकि जिस प्रकार पूर्व में भी सोशल मीडिया पर समाज विरोधी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी फासिस्टवादी प्रवृत्ति के तहत दुरूपयोग किया जा चुका है, उसकी पुनरावृत्ति से रोका जा सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com