Friday , January 10 2025

नाइजीरिया में आत्मघाती विस्फोट, 45 की मौत, 33 घायल

ami-blastकानो। नाइजीरिया में अशांत पूर्वोत्तर के एक बाजार में दो महिला आत्मघाती हमलावरों के हमले में 45 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य लोग घायल हो गए।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के साद बेल्लो ने कहा कि किसी ने भी हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन जिस प्रकार से हमले किए गए, बोको हराम उसी प्रकार से हमलों को अंजाम देता है।

बोको हराम ने संकटग्रस्त इलाके में अपनी सात वर्ष पुरानी आतंकवादी मुहिम में आत्मघाती हमले करने के लिए महिलाओं का नियमित इस्तेमाल किया है।

एनईएमए के प्रवक्ता इब्राहिम अब्दुलकादिर ने कहा कि घटनास्थल पर बचाव दल तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंटों ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया है। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदु बुहारी ने कल अपने बयान में हमले की निंदा की और ‘‘निर्दोष लोगों की जान लेने वाले इन मूखर्तापूर्ण हमलों को रोकने’’ का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, ‘आंतकवाद के खिलाफ युद्ध सभी नागरिकों एवं सरकार का संयुक्त प्रयास है।’ उन्होंने कहा, ‘नाइजीरियाई एकजुट होकर बोको हराम को हरा सकते हैं और हराएंगे।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com