ब्रिस्बेन। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के करियर के पहले शतक तथा जेम्स फाकनर की अगुवाई में गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां 92 रन से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच वेड ने पारी की आखिरी गेंद पर शतक जमाया। उनकी नाबाद 100 रन की पारी तथा ग्लेन मैक्सवेल (60) के साथ छठे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती झटकों से उबरकर नौ विकेट पर 268 रन बनाये।
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 42.4 आेवर में 176 रन पर ढेर हो गयी। जेम्स फाकनर आस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 32 रन देकर चार विकेट लिये। पैट कमिन्स ने 33 रन देकर तीन और मिशेल स्टार्क ने 34 रन देकर दो विकेट लिये। इतन तीनों तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया।
पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम (33), कप्तान अजहर अली (24 ), इमाद वसीम (29) और मोहम्मद रिजवान (21) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।पाकिस्तान की यह आस्ट्रेलिया में पिछले 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21वीं हार है।