कर्नाटक। नोटबंदी के बाद भी देश में कालाधन सामने आने का सिलसिला जोरो पर है। हाल ही में आयकर विभाग ने कर्नाटक में छापेमारी के दौरान 5.7 करोड़ के 2000 रुपए वाले नए नोट और 32 किलो सोना चांदी बरामद किया है। इसके साथ ही 90 लाख के पुराने नोट भी जब्त किए गए हैं।
यह छापेमारी हवाला के कारोबारी के यहां की गई है। हवाला कारोबारी ने यह कालाधन अपने बाथरुम में बनाए हुए तहखाने में छुपाया था। गौरतलब हो कि इससे पहले आयकर विभाग ने नए नोटों में 24 करोड़ रुपए वेल्लोर से शनिवार को जब्त किए थे। नोटबंदी के बाद चेन्नई से अब तक 142 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्तियां जब्त की गई है। अधिकारियों ने बताया कि वेल्लोर में एक कार से 2000 रुपये के नोटों में नकदी जब्त की गई।
आयकर विभाग की नीति निर्माण की एक संस्था, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान चलन से बाहर हो चुके नोटों में 96.89 करोड़ रुपए, 2000 रुपए के नए नोटों में 9.63 करोड़ रुपए और करीब 36.29 करोड़ के मूल्य का 127 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal