भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में एक भारतीय खिलाड़ी ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोहम्मद सिराज ये पहला वनडे मैच रहा। इसका मतलब एडिलेड के मैदान पर उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया और अपने पहले मैच में सिराज ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया।
सिराज ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। कंगारुओं ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 298 रन बनाए। अपने डेब्यू वनडे मैच में तेज़ गेंदबाज़ सिराज ने 10 ओवर गेंदबाज़ी करते हुुए 76 रन दिए। ये किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा अपने डेब्यू मैच में दिए गए दूसरे सबसे ज़्यादा रनों हैं। इससे पहले 1975 में करसन घावरी ने अपने डेब्यू मैच में 83 रन दिए थे। घावरी ने इंग्लैंड में लॉर्ड्स के मैदान पर अपना डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने उस समय 11 ओवर फेंके थे। ्
सिराज ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड
एडिलेड वनडे से पहले तक घावरी के बाद अपने वनडे डेब्यू पर सबसे ज़्यादा रन देने वाले खिलाड़ियों में अमित भंडारी का नाम था। भंडारी ने 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में 75 रन दिए थे, लेकिन सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में 76 रन देकर दूसरा स्थान लेते हुए 18 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
भारत के लिए वनडे डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़
83 रन- करसन घावरी बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1975 (11 ओवर)
76 रन- मोहम्मद सिराज बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2019
75 रन- ए भंडारी बनाम पाक, ढाका, 2000
69 रन- पी मम्ब्रे वी इंग्लैंड, ओवल, 1996