टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ खेली जा रही है। एडिलेड में दूसरा वनडे मैच है। सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला गया, जिसमें भारत को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब पहले वनडे के बाद आए वीकेंड में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने क्वालिटी टाइम बिताया। कपल ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वह किसी फार्म की लग रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है- इस तरह के दिन… बता दें कि पिछले साल 11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली वेडिंग एनिवर्सी थी। तभी से अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली और टीम इंडिया के साथ हैं।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया से अबतक कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। अनुष्का की स्टेडियम से भी कई तस्वीरें अबतक वायरल हो चुकी हैं। लेकिन इस तस्वीर के बाद फैंस ने कोहली और अनुष्का को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं।