बेंगलुरू। सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ और शान मार्श की जुझारू अर्धशतकीय पारियों, भारतीयों के लचर क्षेत्ररक्षण और डीआरएस की चूक का फायदा उठाकर आस्ट्रेलिया ने आज यहां पहली पारी में बढ़त हासिल करके दूसरे टैस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन भी अपना पलड़ा भारी रखा।
आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 237 रन बनाये हैं और उसे 48 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। पुणे में पहला टैस्ट मैच 333 रन से गंवाने वाली भारतीय टीम पहली पारी में 189 रन पर आउट हो गई थी।
सलामी बल्लेबाज रेनशॉ (60)और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे शान मार्श (66) ने टर्न लेते विकेट पर भारत के दो मंझे हुए स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के सामने गजब का जज्बा दिखाया और आस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभायी।
इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 52 रन जोड़े। शान ने इसके बाद मैथ्यू वेड (नाबाद 25) के साथ छठे विकेट के लिये भी 57 रन की साझेदारी की। स्टंप उखडऩे के समय वेड के साथ मिशेल स्टार्क 14 रन पर खेल रहे थे।
जडेजा भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 17 ओवरों में 49 रन देकर 3 विकेट लिए। इशांत शर्मा (39 रन देकर एक), अश्विन ( 75 रन देकर एक) और उमेश यादव (57 रन देकर एक) ने एक एक विकेट हासिल किया है।
स्टार आफ स्पिनर अश्विन ने 41 ओवर कि ए लेकिन सुबह अपने तीसरे ओवर में विकेट लेने के बाद वह दिन भर सफलता के लिये जूझते रहे।
इस बीच क्षेत्ररक्षकों से भी उन्हें और अन्य गेंदबाजों को अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। भारत ने कुछ ऐसे कैच टपकाए जिन्हें आसानी से लिया जा सकता था। इसके अलावा निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में भारत के आकलन फिर से गलत साबित हुए।