नई दिल्ली। नॉर्वे में भारतीय दंपत्ति से बच्चा छीनने का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सक्रियता दिखाते हुए नॉर्वे में भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है।
नॉर्वे में भारतीय दंपत्ति पर अपने 5 साल के बच्चे को प्रताड़ित करने का आरोप है। उनके खिलाफ नॉर्वे प्रशासन की ओर से शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही दंपत्ति से बच्चा छीन लिया गया। हालांकि भारतीय दंपत्ति ने बच्चे को किसी भी तरह की प्रताडऩा से इंकार किया है।
बीजेपी नेता विजय जौली ने पत्र लिख कर उठाया था मामला
इस बीच सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि हमने नॉर्वे में भारतीय राजदूत से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। बीजेपी नेता विजय जौली ने नॉर्वे में भारतीय दंपत्ति के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखा था, साथ ही नॉर्वे में भारतीय राजदूत को पत्र लिखा था।
उन्होंने इस मामले को देखने की अपील की थी। दूतावास के अधिकारियों ने बच्चे के पिता अनिल कुमार शर्मा से संपर्क किया है और उन्हें हरसंभव समर्थन की बात कही है।
दंपत्ति पर बच्चे को पीटने का आरोप
मूल रूप से भारत के रहने वाले अनिल कुमार शर्मा नॉर्वे में एक रैस्टोरैंट चलाते हैं। अनिल ने बताया कि 13 दिसंबर को उनके 5 साल के बच्चे को नॉर्वे के चाइल्ड वैलफेयर एसोसिएशन डिपार्टमैंट ने स्कूल से ही अपनी कस्टडी में ले लिया।
अनिल ने बताया उसी दिन नॉर्वे पुलिस के अधिकारी उनके घर आए और उनकी पत्नी गुरविंदर कौर को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनकी पत्नी से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद बच्चे को नॉर्वे के चिल्ड्रेन वैलफेयर होम में ले जाया गया है।
जब डिपार्टमैंट से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने दंपत्ति पर बच्चे को पीटने का आरोप लगाया। इसके बाद अनिल कुमार शर्मा घटना को लेकर दिल्ली के बीजेपी नेताओं से बातचीत कर मदद की गुहार लगाई थी।