Sunday , January 5 2025

भारतीय रेल बन रहा है विश्वस्तरी : सुरेश प्रभु

su-pलखनऊ। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) एवं आरडीएसओ के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय रेल इनोवेशन प्रदर्शनी व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

आरडीएसओ ग्राउण्ड में तीन दिनों तक चलने वाली इन्नो रेल अर्न्तरष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं कांफ्रेंस 2016 का उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने विडियो कांफ्रेस के जरीये किया।

सुरेश प्रभु ने रेलवे के आधुनिकीकरण और विकास के लिए योजना की रूपरेखा का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को नई प्रौद्योगिकी और नवाचार को ग्रहण करने के लिए फैसिलिटेटर होने के साथ-साथ भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण प्राप्त करने के लिए नए विचारों और प्रौद्योगिकी लागू करने की जरूरत है।

प्रभु ने कहा कि भारत की जरुरत सिर्फ भारत में बनाना नहीं है बल्कि भारत में डिजाइन मेकिंग और भारत से निर्यात के महत्व पर भी बल देना होगा। इस तरह से भारतीय रेल विश्व स्तरीय बनने को अग्रसारित होगा। प्रभु ने प्रतिनिधियों को बताया कि वित्त और प्रौद्योगिकी कई नए कदम उठाए गए है और वर्तमान में दृष्टिकोण पहले के समय से एक बहुत बड़ा बदलाव है। इस वक्त इन्नो रेल होना एक सही समय है ।

भारत में जापान के राजदूत केंजी हीरामत्सु ने कहा कि जापानी रेलवे विश्व स्तर पर अतुलनीय है। यह सुरक्षा, दक्षता और समय की पाबंदी पर आधारित है। स्वचालित रेलगाड़ी नियंत्रण, (एटीएस) स्वचालित रेलगाड़ी रोक उपकरण और कार्यक्रम ट्रेन नियंत्रण हमारी विशेषता है ।

उन्होंने कहा कि जापान शुरू से ही इस अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का नहीं था पर इसके लिए हमने काफी मेहनत की है। केंजी ने कहा कि उच्च तकनीक, उच्च गति जापानी रेलवे तकनीक अब भारत में अहमदाबाद के लिए मुंबई से अपनी पहली बुलेट ट्रेन के रूप में पेश किया गया है जिससे वह बेहद खुश है।

इसके अलावा उन्होंने कहा की हमें खुशी है कि भारत-जापान की अर्थव्यवस्था और समाज के बदलाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आगे कहा की जापान, भारत को प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए एक साथ काम करने के लिए अग्रसर है और हम भारतीय रेल में एक क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए नेतृत्व करेंगे।

प्रदर्शनी के शुभारम्भ पर सीआईआई ट्रेड फेयर काउंसिल के अध्यक्ष दीप कपूरिया अपने स्वागत भाषण में कहा कि इन्नो रेल भारत को एक बड़ी सफलता की ओर ले जा रहा है और भारतीय रेलवे को आधुनिकीकरण की प्रक्रिया में योगदान करने की ओर ले जा रहा है ।

उन्होंने इन्नो रेल इंडिया में भागीदार देश के रूप में जापान का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि व्यापार मेले और समवर्ती व्यापार की घटनाओं विचारों के आदान- प्रदान में एक बेहतर तालमेल है जो सभी के लिए लाभप्रद होगा।

इस अवसर पर आरडीएसओ के महानिदेशक पीके श्रीवास्तव, पूर्व महानिदेशक सेवानिवृत्त एच एस पन्नू, सीआईआई ट्रेड फेयर काउंसिल के अध्यक्ष दीप कपूरिया, सीपी शर्मा, अध्यक्ष, संचालन समिति, इन्नोरेल भारत और जय अग्रवाल वाइस चेयरमैन सीआईआई उत्तर प्रदेश परिषद ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया। प्रदर्शनी के शुभारम्भ पर जापान के राजदूत केंजी हीरामत्स और परिवहन तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपमंत्री हिरोशी तबाता उपस्थित रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com