नई दिल्ली। भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने अपनी आंखें दान कर दी हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ने फेसबुक पर एक तस्वीर डालकर दिया है।
अश्विन ने Rotary Rajan Eye Bank को अपनी आंखें दान में दी। अश्विन रवि ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, मैं अपनी आखें दान की! आप भी सहयोग करें।
अश्विन ने कप्तानी धोनी के नेतृत्व में साल 2010 में वनडे और टी20 जबकि 2011 में टैस्ट टीम में अपना डेब्यू किया था। तब से अबतक वो कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए टैस्ट में 248, वनडे में 142 और अंतराष्ट्रीय टी20 में 52 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट 35 के अच्छे औसत से 1800 से ज्यादा रन बनाए हैं।