लखनऊ। BJP के प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते कहा कि उनकी सरकार चाहे जितना भी अपना पाप छुपा ले लेकिन माथे पर लगा कलंक कभी मिटा नहीं सकती।
सपा पर लगा उत्तर प्रदेश की जनता की पीड़ा, जवाहर बाग से लेकर जमीनों पर अवैध कब्जे , साम्प्रदायिक घटनाओं, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं तथा खनिज की लूट और किसानों द्वारा की गई आत्महत्याओं का कलंक धुल नहीं सकता।
मौर्या ने चुनावी दौर के समय लोगों तो आह्ववान किया कि जब तक यहां सरकार नहीं बदलेगी तब तक आपराधिक तत्वों के ठिकाने नहीं बदलने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि BJP को यूपी से अपराध व भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए हमारा परिवर्तन अभियान को जनता की भारी स्वीकृति मिली है। यूपी में परिवर्तन की लहर नहीं, परिवर्तन की आंधी चल रही है और यहां का हर नागरिक परिवर्तन का संकल्प पूरा करने के लिए जी-जान से जुट गया है।