बीजिंग।चीन की सरकारी मीडिया ने अग्नि-4 एवं 5 मिसाइलों के परीक्षण पर भारत की आलोचना करते हुए आज कहा कि भारत ने परमाणु हथियारों एवं लंबी दूरी की मिसाइलों पर संयुक्त की ओर से लगाई गईं सीमाएं ‘‘तोडी” हैं और पाकिस्तान को भी इसी तरह का ‘‘विशेषाधिकार” मिलना चाहिए। अग्नि चार एवं पांच मिसाइलो की जद में चीनी मुख्यभूमि भी आती है।
सत्तारुढ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ‘ ने अपने संपादकीय में लिखा, ‘‘भारत ने परमाणु हथियारों और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की अपनी होड में संयुक्त राष्ट्र की सीमाओं का उल्लंघन किया है।
” संपादकीय में कहा गया है, ‘‘अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों ने भी अपनी परमाणु योजनाओं को ले कर नियमों में तब्दीली की है। लेकिन भारत अब तक अपनी परमाणु क्षमता से संतुष्ट नहीं है और वह ऐसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के निर्माण के प्रयास में है जो दुनिया में कहीं भी निशाना लगा सकें और ऐसा कर वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों की बराबरी में आ सके।
” चीनी अखबार के संपादकीय के अनुसार, ‘‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत ‘प्रमुख’ दावेदार है क्योंकि वह एकमात्र ऐसा उम्मीदवार है जिसके पास परमाणु एवं आर्थिक दोनों क्षमता है।