मुंबई। इंगलैंड के खिलाफ 3 एकदिवसीय और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चयनकर्ता भारतीय टीम का चयन करेंगी और साथ ही कोहली के हाथों टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
महेन्द्र सिंह धोनी के वनडे और ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी छोडऩे के बाद अब स्पष्ट गया है कि टैस्ट कप्तान विराट कोहली खेल के तीनों फार्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे। राष्ट्रीय चयनकर्ता इंगलैंड के खिलाफ 3 वनडे तथा 3 मैचों की ट्वंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए जब टीम का चयन करेंगे तो धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे तथा ट्वंटी-20 टीमों का कप्तान बनाना तय है।
चयनकर्ताओं को विराट को कप्तान बनाने के बारे में ज्यादा सोचना नहीं होगा लेकिन उन्हें खिलाड़ियों की चोटों के कारण टीम चयन में जरूर माथापच्ची करनी पड़ेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal