Thursday , December 5 2024

इन घरेलु उपायों से चोट में मिलता है आराम

ami-turmaricकई बार काम करते शरीर के किसी अंग पर खरोंच आ जाती है। अक्सर घर में छोटे बच्चे हो तो ऐसी परिस्थिति का सामना करना ही पड़ता है। इन घरेलु उपायों से आप छोटी-मोटी खरोंचों का इलाज कर सकते है। 

  1. कटने या खरोंच आने पर तुरंत घायल हिस्से को ठंडे पानी से धोएं।
  2. खरोंच वाली जगह पर लहसुन से संक्रमण और दर्द कम होगा।
  3. हल्दी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक है। यह खून को रोकने, दर्द को कम करने और संक्रमण को रोकने में मदद करती है।
  4. खरोंच वाली जगह पर शहद लगाकर पट्टी बांध लें। इस उपाय को कई बार दोहराने से आपकी त्वचा पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
  5. ट्री ऑयल संक्रमण को रोकने, दर्द से जल्‍द राहत देने और उपचार प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करता है। इसके लिए 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच टी ट्री ऑयल मिला लें। इस मिश्रण से कटी हुई त्वचा को अच्छी तरह से धोएं।
  6. खरोंच आने पर एलोवेरा का इस्तेमाल करें। इसके लिए एलोवेरा की पत्तियों से जैल निकालकर प्रभावित हिस्से पर लगाकर कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। इससे दर्द कम होगा।
  7. सफेद सिरका लगाने से दर्द कम होता है। यह संक्रमण को रोकने में मदद करता है।
  8. ताजा प्‍याज के छोटे-छोटे टुकड़े स्‍लाइस में करके धीरे-धीरे घायल त्‍वचा पर लगाएं। इसमें मौजूद तत्व घाव को जल्द भरने में मदद करता है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com