रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 14 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2018 के 51वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी।
एबी डीविलियर्स ने इस मुकाबले में 39 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्कों की मदद से 69 रन की बेहतरीन पारी खेली। बेहतरीन पारी खेलने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान विराट के आउट होने के बाद एबी डीविलियर्स और मोइन अली के आरसीबी की पारी को संभाला लेकिन 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार गेंदबाज राशिद खान ने एबी को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई।
एबी डीविलियर्स के आउट होने के तुरंत बाद उसी ओवर (15) की चौथी गेंद पर राशिद ने मोइन अली को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अली को विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों कैच आउट कराया। मोइन ने 34 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 65 रन की आतिशी पारी खेली।
कॉलिन डी ग्रांडहोम ने इस रोमांचक मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रन की आतिशी पारी खेली लेकिन 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर कौल ने उन्हें राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। छठे विकेट के लिए कॉलिन और सरफराज के बीच 34 रन की साझेदारी हुई।
सरफराज खान ने आज के इस मैच में 8 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए और टीम को एक बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया।
रॉयल चैलेंजर्स के स्टार गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उन्होंने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (18) को खुद के हाथों कैच आउट किया।