Thursday , January 9 2025

IPL 2018: इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, जिसके दम पर RCB ने किया बड़ा उलटफेर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 14 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2018 के 51वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। 

एबी डीविलियर्स ने इस मुकाबले में 39 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्कों की मदद से 69 रन की बेहतरीन पारी खेली। बेहतरीन पारी खेलने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान विराट के आउट होने के बाद एबी डीविलियर्स और मोइन अली के आरसीबी की पारी को संभाला लेकिन 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार गेंदबाज राशिद खान ने एबी को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com