Friday , April 18 2025
बाइक भिड़ंत में गंभीर घायल, एंबुलेंस सेवा में लापरवाही

जालौन: बाइक भिड़ंत में गंभीर घायल, एंबुलेंस सेवा में लापरवाही

जालौन। बंगरा मार्ग पर माता मंदिर के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में छिरिया रेंडर निवासी राकेश पुत्र राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, क्योंकि राकेश के पैर में फैक्चर है।

घटना की सूचना मिलने पर बंगरा चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को पुलिस की गाड़ी से माधौगढ़ भेजा, जहां डॉक्टर्स ने राकेश की स्थिति को गंभीर बताया और उन्हें उरई जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित

घटना रेंडर थाना क्षेत्र की है, जहां राकेश का पैर दो जगह से टूट गया है।

हालांकि, एंबुलेंस सेवा में लापरवाही सामने आई है। एंबुलेंस कर्मियों ने एक डेढ़ घंटे तक वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी रखी, जबकि घायलों की हालत बिगड़ रही थी। राहगीरों और पुलिस ने तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने वेरिफिकेशन के कारण मरीज को तुरंत मदद नहीं की।

घटना से यह स्पष्ट होता है कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है, ताकि ऐसी आपात स्थितियों में मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com