Wednesday , May 14 2025
जमीनी विवाद में हत्या के आरोपी गिरफ्त में, कुशीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

हत्या के बाद फरार थे आरोपी, पुलिस ने रचा शिकंजा

तमकुहीराज (कुशीनगर), 14 मईजमीनी विवाद में हत्या के एक सनसनीखेज मामले में सेवरही पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया इमिलिया गांव में 12 मई को हुई थी, जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी।

जानकारी के अनुसार, धुरिया इमलिया गांव में रहने वाले चंद्रशेखर और उनकी पत्नी सुशीला ने पुराने जमीनी विवाद को लेकर लाठी, डंडा और फावड़े से मुन्ना मध्देशिया, फूलमती और रोली पर हमला कर दिया। इस हमले में फूलमती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल मुन्ना मध्देशिया को पहले सीएचसी तमकुहीराज से जिला अस्पताल, फिर मेडिकल कॉलेज और अंततः केजीएमसी लखनऊ रेफर किया गया, जहां 13 मई की रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

जमीनी विवाद में हत्या के इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सेवरही थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लगातार दबिश के बाद दोनों नामजद आरोपी — चंद्रशेखर और उनकी पत्नी सुशीला — को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि जमीनी विवाद में हत्या जैसी घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी गंभीर हो सकती हैं। पुलिस की सक्रियता से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com