जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. शोपियां के कुमदलान गांव में पांच से छह आतंकी छिपे हुए हैं. मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर मिल रही है. वहीं दो जवान भी घायल हो गए हैं. इनमें एक जेसीओ भी शामिल है. दोनों तरफ से अभी भी गोलीबारी जारी है.
एनकाउंटर वाली जगह सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों में झड़प
बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में घिरे हुए एक आतंकी जीनत नाइकू के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. जीनत नाईकू हाल ही में आतंकी बना है. शोपियां में एनकाउंटर वाली जगह के पास सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों में झड़प जारी है. एक युवक के पैर में गोली लगी है.
शोपियां से अगवा शख्स की मौत
शोपियां में अज्ञात बंदूकधारियों की तरफ से कल अगवा व्यक्ति का शव एक स्कूल के पास से बरामद हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 साल के तारिक हुसैन मोहांद का शव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरवानी के पास से बरामद हुआ. अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.