Monday , January 6 2025
मुकेश चंद्राकर हत्या, छत्तीसगढ़ पत्रकार हत्या, पत्रकार सुरक्षा, बेरहम हत्या केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट,Mukesh Chandrakar Murder, Chhattisgarh Journalist Murder, Journalist Safety, Brutal Murder Case, Postmortem Report,पत्रकार हत्या छत्तीसगढ़, मुकेश चंद्राकर की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पत्रकार सुरक्षा मुद्दा, Journalist Murder Chhattisgarh, Mukesh Chandrakar Death, Postmortem Report, Journalist Safety Issue, #पत्रकारहत्या, #छत्तीसगढ़, #मुकेशचंद्राकर, #JournalistSafety, #ChhattisgarhNews, #FreedomOfPress, #BrutalMurder,
मृतक पत्रकार मुकेश हत्या कांड

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार हत्या कांड: पुलिस के एक्शन से तीन हिरासत में

बीजापुर, छत्तीसगढ़: 1 जनवरी की शाम से लापता पत्रकार मुकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।

पुलिस के अनुसार, मुकेश 1 जनवरी को लापता हुए थे, और उनके परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिन्होंने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हमने जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई थी। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं, और उनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे की वजहों की जांच जारी है।”

पत्रकार मुकेश अपनी निष्पक्ष और निर्भीक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उनकी हत्या ने छत्तीसगढ़ के मीडिया और जनता के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है।

राज्य के मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा की है और पुलिस को जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “पत्रकारों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

यह घटना पत्रकारों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़ा करती है, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारों की स्थितियों को लेकर।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com