नई दिल्ली। जूनियर हॉकी विश्व कप के अपने पहले व उद्घाटन मैच में मेजबान भारत कनाडा से भिड़ेगा।
उत्तर प्रदेश के खेल उपनिदेशक अनिल बनौधा के अनुसार भारत का पहला मुकाबला कनाडा से गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 8 दिसंबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता के सारे मैच इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं। सुरक्षा के मद्देनजर प्रतियोगिता स्थल तक टीम ले जाने के लिए प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने का निर्णय लिया है। दस दिनों तक चलने वाले जूनियर विश्वकप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इनमें भारत, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, कोरिया, हॉलैंड, न्यूजीलैंड और स्पेन की टीमें भाग लेंगी। मेजबान भारत, जर्मनी,बेल्जियम, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, कनाडा, इंग्लैंड, मलेशिया और हालैंड की टीमें लखनऊ पहुंच चुकी हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal