“कानपुर के रामा किड्स विला स्कूल में 8वीं के छात्र को होमवर्क न करने पर प्रिंसिपल ने पीटा। छात्र के दिव्यांग माता-पिता ने पुलिस को शिकायत दी और पिटाई के सबूत ऑडियो में प्रस्तुत किए। जानें पूरा मामला…“
कानपुर। कानपुर के रामा किड्स विला स्कूल में एक कक्षा 8 के छात्र को होमवर्क न करने के कारण प्रिंसिपल द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। छात्र के माता-पिता दोनों दिव्यांग हैं और उन्होंने इस घटना के बाद मंधना पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई है। परिवार ने एक ऑडियो भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह और छात्र की मौसी के बीच बातचीत सुनी जा सकती है। इस बातचीत में प्रिंसिपल ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगने की बात कही।
क्या है मामला?
कक्षा 8 के छात्र नवल यादव ने होमवर्क नहीं किया था, जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह ने पहले उसे डांटा और फिर उसे छड़ी से मारा। पिटाई के कारण छात्र के हाथ और पीठ पर लाल निशान उभर आए। घर लौटने पर नवल ने अपनी मां को बताया कि प्रिंसिपल ने उसे बेरहमी से मारा। नवल की मां, जो कि पैरों से दिव्यांग हैं, ट्राई साइकिल पर बैठकर स्कूल पहुंचीं लेकिन उनसे प्रिंसिपल ने मुलाकात नहीं की।
ऑडियो में क्या बातचीत हुई?
ऑडियो में प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह ने अपनी गलती मानी और 36 बार माफी मांगने की बात कही। उन्होंने कहा, “इतना नहीं मारा कि वह मर जाए।” इस पर छात्र की मौसी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि होमवर्क न करने के लिए इतनी बेरहमी से मारने का कोई अधिकार नहीं था।
पुलिस में शिकायत
छात्र के पिता अशोक यादव एक बेकरी में सुपरवाइजर हैं और उनका एक हाथ नहीं है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन से भी जवाब मांगा है।