Sunday , November 24 2024
अवैध खनन के मामले में पुलिस ने की दो जेसीबी और चार ट्रैक्टर सीज

अवैध खनन के मामले में पुलिस ने की दो जेसीबी और चार ट्रैक्टर सीज

अमेठी/मुसाफिरखाना: मठा भुसुंडा गांव में अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई में खनन निरीक्षक दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग और मुसाफिरखाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है। ये वाहन बिना अनुमति और कागजात के अवैध मिट्टी खनन में लगे हुए थे।

यह भी पढ़े :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित

अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई
शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मठा भुसुंडा गांव के बाहर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक सौरभ सिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर खनन माफिया और वहां काम कर रहे लोग मौके से फरार हो गए।

वाहनों की स्थिति
पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर ट्रॉली और दो जेसीबी मशीनें जब्त की, जिनमें से दोनों ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के पाए गए थे और मिट्टी लदी हुई थी। अवैध खनन के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में खनन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

खनन माफियाओं में हड़कंप
पुलिस ने सभी जब्त वाहनों को थाने लाकर सीज कर दिया है। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, और उन्हें अब यह समझ में आ गया है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन कितनी गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है।

इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई जारी रहेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com