बेंगलुरु। कर्नाटक के आबकारी मंत्री एचवाई मेती ने एक सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद बुधवार को सीएम सिद्धारमैया को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
स्कैंडल उस वक्त सामने आया, जब एक आरटीआई ऐक्टिविस्ट ने आरोप लगाया कि एक सीडी में रेकॉर्ड विडियो में मेती और एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में नजर आए थे।
इसके अलावा, कुछ लोकल टीवी चैनलों ने भी मंत्री और महिला से कथित तौर पर जुड़े कुछ धुंधले विडियो फुटेज चलाए। एक ट्रांसफर के बदले सेक्स करने की डिमांड रखी थी। मंत्री ने अपने निर्दोष होने का दावा करते हुए जांच का सामना करने की बात कही है। उन्होंने इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है।
इस प्रकरण के कारण रविवार से ही राज्य में सियासी तूफान आया हुआ है। सीएम सिद्दारमैया ने सोमवार को पुलिस से इस मुद्दे पर बातचीत की और मामले की गहन जांच करने के लिए कहा।
सिद्दारमैया ने कहा था कि अगर ऐसी कोई सीडी सामने आती है तो वह प्रतिक्रिया देंगे। यह भी कहा था कि ऐसी किसी सीडी होने की दशा में मेती को मंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है और वह ऐसी कोई भी शर्मनाक हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal