“डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे फ्रस्ट्रेशन का शिकार हैं। कुंभ हादसे और संभल हिंसा पर उनकी राजनीति मुस्लिम तुष्टिकरण और सपा की विफलताओं को उजागर करती है।”
प्रयागराज। प्रयागराज में बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो गए हैं। 2013 में उनकी सरकार में कुंभ मेले का प्रभार आज़म खान के पास था, लेकिन तब बड़ा हादसा हुआ था। अब वे महाकुंभ पर सवाल उठाकर अपनी ही सरकार की पोल खोल रहे हैं।”
केशव मौर्य ने समाजवादी पार्टी के उपचुनाव में प्रदर्शन पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “सपा की 9 विधानसभा सीटों पर हार हुई। अखिलेश 2027 तक सत्ता पाने का सपना देख रहे थे, लेकिन अब 2047 तक भी यह संभव नहीं दिखता। यही उनकी बेचैनी और निराशा का कारण है।”
संभल हिंसा और कुंभ की सुरक्षा पर बयान
डिप्टी सीएम ने 24 नवंबर को संभल हिंसा पर कहा कि यह हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं था, बल्कि सपा के सांसद और विधायकों की वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा था। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति अब विफल हो चुकी है और मुस्लिम वोट बैंक अब भाजपा का समर्थन कर रहा है।
महाकुंभ की सुरक्षा पर सवालों के जवाब में मौर्य ने भरोसा दिलाया कि “यूपी पुलिस और डबल इंजन सरकार की तैयारी पर जनता को पूरा भरोसा होना चाहिए। यह महाकुंभ भव्य और दिव्य होगा।”