Sunday , April 28 2024

इंडियन हाईकमीशन के तीन अधिकारी पाक से लौटे

jjjइस्लामाबाद। पाक जासूसी के आरोप में फंसे भारतीय उच्चायोग के आठ अधिकारियों में से तीन मंगलवार को भारत लौटे। शेष पांच की बुधवार को लौटने की संभावना है।

पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि तीन भारतीय अधिकारी अनुराग सिंह, विजय कुमार वर्मा और माधवन नंद कुमार इस्लामाबाद से दुबई के रास्ते विमान से भारत पहुंचे।

पांच अन्य अधिकारी राजेश कुमार अग्निहोत्री, अमरदीप सिंह भट्टी, धर्मेंद्र सोधी, बलबीर सिंह और जयाबालन सेंथिल सड़क मार्ग से वाघा सीमा होते हुए भारत पहुंचेंगे।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया गया था कि आठ भारतीय राजनियक और दूतावास कर्मी खुफिया एजेंसी रॉ और आईबी के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि भारत ने पाक के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। भारत ने पाक में इन आठों अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए खुद ही वापस बुलाने का फैसला किया था।

पिछले महीने जब भारतीय पुलिस ने आईएसआई संचालित जासूसों के गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद भारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर के खिलाफ कार्रवाई की थी। फिर पाक ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित घोषित कर दिया। इस घटनाक्रम के तहत, जासूसी कांड के बाद दो नवंबर को पाकिस्तान ने भारत से अपने छह अधिकारी हटा लिए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com