Friday , January 10 2025

भारतीय सेना ने कुपवाडा में लश्‍कर आतंकी को जिंदा धर दबोचा

%e0%a4%b9%e0%a4%b9%e0%a4%b9klkgkkgश्रीनगर। सुरक्षाबलों ने बुधवार को कुपवाडा जिले में लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी अबु हैदर को जिंदा दबोच लिया।

उससे पूछताछ की जा रही है।जानकारी के अनुसार, अबु हैदर कुपवाडा‍ जिले के कंडी खास इलाके का रहने वाला है। 

हैदर को आज सुबह हंदवाडा फ्रूट मंडी की तरफ जाने वाले चौराहे पर एक विशेष सूचना के आधार पर पकडा गया है। उसके पास से एक एसाल्‍ट राइफल, तीन मैगजीन, एक चाईनीज पिस्तौल, एक मैगजीन, तीन हथगोले, एक पाउच और एक पिटठु बैग भी बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह गत दिसंबर माह के दौरान सोपोर में मारे गए लश्‍कर के पाकिस्‍तानी कमांडर अबु बकर का खास था और वह उस दिन मुठभेड में बच निकला था।

हैदर के जिंदा पकडे जाने से सुरक्षा एजेंसियों को उत्‍तरी कश्मीर में लश्‍कर के लोकल आतंकियों के नेटवर्क और वित्‍तीय व्‍यवस्‍था के बारेमें अहम सुराग मिलने की उम्‍मीद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com