नई दिल्ली। आईपीएल के 10वें सीजन में आज डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लबाजी करते उतरी हैदराबाद ने अच्छी शुरूआत की। ओपनर डेविड वार्नर और शिखर धवन ने धीमी लेकिन शानदार शुरुआत दिलाई।
वॉर्नर और शिखर अर्धशतक से चूके। वार्नर( 49) और धवन(48) रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं हुड्डा शॉट खेलने के चक्कर में पोलार्ड के हाथ में बॉल दे बैठे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद युवराज सिंह 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। युवराज के बाद लगातार दो विकटें गिरी। कटिंग(20) और शंकर(1) पन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद ने 4 विकेट गवांकर 144 रन बना लिए हैं। क्रिज पर अब ओझा (4) और कटिंग(20) रन बना कर खेल रहे हैं।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया है। सनराइजर्स हैदाराबाद ने अपने पहले दोनों मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस पर जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। वहीं मुंबई इंडियंस ने पहला मैच गंवाया, लेकिन इसके बाद उसने कोलकाता नाइट राइडर्स पर शानदार जीत दर्ज की है।
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म है, हालांकि पांड्या ब्रदर्स ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है, तो कुणाल की गेंदबाजी प्रभावी रही है। इसके अलावा लसिथ मलिंगा भी टीम से जुड़ चुके हैं, ऐसे में मुंबई का बॉलिंग अटैक अच्छा नजर आ रहा है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हर फील्ड में फिट नजर आ रही है। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।